
नई दिल्ली, 22 जनवरी। देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छूती जा रही हैं। हर दिन कीमतों में बढ़ोत्तरी से अब हालात ये हो गए हैं कि पेट्रोल की कीमत 80 रुपये प्रति लीटर को भी पार कर गई है। जबकि डीजल के दाम भी 67 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गए हैं। हालांकि ये वृद्धि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में लगातार आ रही बढ़ोत्तरी की वजह से है। अगर देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां डीजल की कीमत नये रिकार्ड पर है। यहां पेट्रोल 72.33 प्रति लीटर तो डीजल 63.01 प्रति लीटर है। वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सोमवार को एक लीटर पेट्रोल 80.10 रुपये पर पहुंच गया। वहीं, डीजल के लिए भी यहां लोगों को 67.10 रुपये चुकाए। वैसे दोनों ही ईंधन के दाम वाणिज्यक महानगर में सबसे अधिक हैं। सरकार ने पिछले साल 15 अक्टूबर से दोनों ईंधन की कीमतों को रोजाना अंतरराष्ट्रीय भावों के अनुरूप तय करने का निर्णय लिया था। इसके बाद एकाध मौके को छोड़कर दाम बढ़ते ही रहे हैं।