
बिजनौर। 69वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पूरा जनपद उल्लास में डूबा रहा। समूचा वातावरण देशभक्ति के तरानों से सराबोर रहा। मुख्य समारोह पुलिस लाइन्स में आयोजित किया गया, जहां मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा ने ध्वजारोहण किया और भव्य परेड की सलामी ली। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये तथा सराहनीय सेवाओं के लिए अनेक पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी जगतराज, पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी, सांसद बिजनौर राजा भारतेंद्र सिंह, सांसद नगीना डॉ. यशवंत सिंह, विधायक सदर श्रीमती सुचि चौधरी, विधायक नहटौर ओमकुमार, विधायक नूरपुर लोकेंद्र चौहान, भाजपा जिला प्रभारी सत्यपाल सिंह पाल, एडीएम वित्त सुरेंद्र राम, एडीएम प्रशासन मदन सिंह गब्र्याल, एसडीएम सदर वीके सिंह, एएसपी सिटी दिनेश सिंह, एएसपी ग्रामीण विश्वजीत श्रीवास्तव, चेयरपर्सन पति शमशाद अंसारी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक तथा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मंत्री जी ने अपने संबोधन में गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित की तथा योगी सरकार की नीतियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि केंद्र व उत्तर प्रदेश की भाजपानीत सरकारें सबका साथ-सबका विकास की नीति पर चलते हुए संविधान की मूल भावना के अनुरूप काम कर रही हैं। समारोह का सफल संचालन मो. अय्यूब ने किया। उधर कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी श्री जगतराज ने ध्वजारोहण किया और उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि भारतीय गणतंत्र की रक्षा के लिए हम सभी को देश सेवा के लिए समर्पित रहना चाहिए। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।