आम लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करने वाला होगा बजट-मोदी

नयी दिल्ली, 29 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि आगामी एक फरवरी को पेश होने वाला बजट देश की अर्थव्यवस्था को नयी ऊर्जा देने वाला तथा आम लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करने वाला होगा। श्री मोदी ने बजट सत्र शुरू होने से पूर्व यहां संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा ‘यह बजट देश की तेज गति से आगे बढ़ रही अर्थव्यवस्था को एक नयी ऊर्जा देने वाला और देश के सामान्य से सामान्य मानव की आशा-अपेक्षाओं को पूर्ण करने वाला होगा।Ó प्रधानमंत्री के इस बयान से इन अटकलों को बल मिला है कि बजट लोकलुभावन होगा, विशेष रूप से यह देखते हुये कि इस साल आठ राज्यों में विधानसभा चुनाव और अगले वर्ष आम चुनाव होना है। श्री मोदी ने कहा कि बजट पेश होने के बाद महीने भर भिन्न-भिन्न समितियों में इस पर विस्तृत चर्चा होती है। उन समितियों में दल से ऊपर देश होता है। सत्तापक्ष के लोग भी कमियां उजागर करते हैं और विपक्षी सदस्य भी बजट की खूबियों को उजागर करते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि रविवार को सर्वदलीय बैठक में उन्होंने आग्रह किया कि इस एक महीने के समय का समितियों के अंदर भरपूर उपयोग हो और बजट का सर्वाधिक लाभ देश के सामान्य लोगों, दलितों, पीडि़तों, शोषितों, वंचितों, गरीबों, किसानों और मजदूरों तक पहुंचाने पर व्यापक चिंतन हो। श्री मोदी ने तीन तलाक से संबंधित विधेयक पारित कराने में सभी दलों से सहयोग की भी अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि पिछले सत्र में सरकार का प्रयास और देश की आशा तथा अपेक्षा भी थी कि तीन तलाक जैसे महत्वपूर्ण विषय पर कोई राजनीति नहीं होगी और मुस्लिम महिलाओं को उनका हक मिलेगा। लेकिन, संसद में वह इसे पारित नहीं करवा सकी। उन्होंने कहा ‘मैं आशा करता हूं और सभी राजनीतिक दलों से विनम्र आग्रह करता हूं कि महिलाओं के, विशेष करके मुस्लिम महिलाओं के हक की रक्षा करने वाले तीन तलाक विधेयक को इस सत्र में सब पारित करें और 2018 के नये वर्ष की एक उत्तम सौगात मुस्लिम महिलाओं को हम दें।Ó

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *