
आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार ने राजधानी के छात्रों को AC बसों में भी पास के जरिए सफर करने की सुविधा देने जा रही है। बता दें कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने परिवहन मंत्री को निर्देश देते हुए कहा कि AC बसों में छात्र पास लागू करने के प्रपोजल को जल्द लागू करने के लिए कदम उठाए जाएं। वहीं दूसरी तरफ परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि इस प्रपोजल को जल्द फाइनल कर दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार के निर्देश के बाद एसी बसों में पास लागू करने के प्रपोजल की फाइल रुप देने के लिए इस दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। इतना ही नहीं ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस फैसले पर अगले कुछ दिनों में ही मुहर लग जाएगी।
बोर्ड ने छात्रों के लिए रियायती बस पास सुविधा का दायरा बढ़ाने का भी फैसला किया। दिल्ली सरकार से मान्यता प्राप्त सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के छात्रों को रियायती बस पास का फायदा मिलेगा। यानी कि एक बात तो साफ है कि एमसीडी स्कूलों के छात्र भी अब इस स्कीम का फायदा उठा सकेंगे। इसके अलावा खबर ये भी आ रही है कि दिल्ली विश्वविद्यालय और दिल्ली सरकार के विश्वविद्यालय के छात्रों को भी इस योजना के दायरे में लाया जाएगा। इससे पहले मंगलवार को दोपहर दो बजे भारी तादाद में स्टूडेंट्स सीएम हाउस पहुंचे थे।