उत्तरप्रदेश में गंगा का जलस्तर बढ़ने से वाराणसी में मंदिर डूबे, बारिश-बिजली गिरने से 32 दिन में 162 लोगों की मौत…

उत्तरप्रदेश के कई जिलों में बीते 10 दिन से भारी बारिश हो रही है। गंगा, सरयू समेत ज्यादातर नदियां उफान पर हैं। वाराणसी में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जो खतरे के निशान से अभी पांच मीटर कम है। बुधवार को गंगा घाटों के किनारे बने कई मंदिर डूब गए। मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ हिस्सों में शुक्रवार तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जुलाई की शुरुआत से अब तक बारिश और बिजली गिरने से 162 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 106 जानें पिछले सात दिन में गईं।

राज्य में बुधवार शाम तक 24 घंटे में बारिश से हुए हादसे में 10 लोगों की जान गई। फर्रुखाबाद, बहराइच में दो-दो और रायबरेली, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, कन्नौज, हाथरस, कानपुर देहात, बाराबंकी, सीतापुर, सुल्तानपुर, श्रीवस्ती में 1-1 व्यक्ति की जान गई।

 

News Source – Dainik Bhaskar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *