
चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी Oppo ने पिछले दिनों इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में Oppo F9 और F9 Pro लॉन्च किया था। इन दोनों स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स लगभग एक ही हैं, इनमें बस रैम का अन्तर है। Oppo F9 जहां 4 जीबी रैम वेरियंट में अवेलेबल है, वहीं F9 Pro में 6 जीबी रैम दी गई है। इन दोनों ही स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जबकि रियर पर ड्युअल कैमरा सेटअप है। Oppo F9 Pro की बिक्री 31 अगस्त से शुरू हो चुकी है। यह स्मार्टफोन 23,990 रुपए की कीमत में मिल रहा है। ऐसे में अगर आपने भी इस स्मार्टफोन को खरीदने का मन बना लिया है तो उससे पहले इसका रिव्यू जरूर पढ़ लें।
फीचर्स | Oppo F9 Pro |
डिस्प्ले | 6.3 इंच |
प्रोसेसर | ऑक्टा कोर मीडियाटेक हीलियो पी60 |
रैम | 6 जीबी |
स्टोरेज | 64 जीबी |
फ्रंट कैमरा | 25 मेगापिक्सल |
रियर कैमरा | 16+2 मेगापिक्सल |
ओएस | एंड्रॉयड 8.1 ओरियो |
बैटरी | 3500mAh |
सिक्योरिटी | फिंगरप्रिंट/ फेस अनलॉक |
कनेक्टिविटी | 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ |
कीमत | 23,990 रुपए |
डिजाइन और डिस्प्ले |
एक्सपर्ट ओपिनियन: डिजाइन और डिस्प्ले के मामले में यह स्मार्टफोन काफी बेहतर है। लेकिन इसका बैक पैनल फाइबर ग्लास की बजाय मैटेलिक होता तो इसका एक्सपीरियंस और भी बेहतर होता। मैटेलिक बैक पैनल होने से स्मार्टफोन के टूटने का भी डर कम होता। |
परफॉर्मेंस |
एक्सपर्ट ओपिनियन: अपनी प्राइस रेंज में स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस काफी बेहतर है। हालांकि इसका प्रोसेसर थोड़ा स्लो काम करता है, लेकिन मिड रेंज के हिसाब से यह भी बेहतर है। |
कैमरा |
एक्सपर्ट ओपिनियन: इस स्मार्टफोन के रियर कैमरे से नजदीक की फोटो काफी शार्प आती है। कम रोशनी में भी अच्छी फोटो क्लिक की जा सकती हैं। लेकिन दूर के ऑब्जेक्ट की कैप्चर्ड फोटो में शार्पनेस थोड़ी कमजोर होती है। इसके फ्रंट कैमरा से दिन में ली गई फोटो काफी शार्प हैं, लेकिन कम रोशनी में ली गई फोटो की क्वालिटी थोड़ी कमजोर दिखाई पड़ती है। |
बैटरी |
एक्सपर्ट ओपिनियन: बैटरी के मामले में यह स्मार्टफोन काफी बेहतर है। एवरेज यूजर्स के लिए इसकी बैटरी डेढ़ दिन तक का बैकअप दे सकती है। इसलिए अगर बैटरी आपका इश्यू है तो आप इस स्मार्टफोन के साथ जा सकते हैं। |
फाइनल ओपिनियन: डिजाइन और डिस्प्ले के साथ-साथ बैटरी के मामले में भी यह स्मार्टफोन परफेक्ट है। हालांकि, फोन का बैक पैनल मैटेलिक होने पर इसकी विश्वसनीयता थोड़ा और बढ़ जाती। कैमरे के मामले में भी फोन ठीक-ठाक परफॉर्म करता है। हालांकि, दूर की फोटो और लो-लाइट सेल्फी के मामले में यह थोड़ा सा कमजोर दिखाई देता है। परफॉर्मेंस के मामले में फोन का प्रोसेसर थोड़ा स्लो है। हालांकि, इस पर हेवी ग्राफिक्स वाले गेम्स भी आसानी से चलाए जा सकते हैं। कुल मिलाकर 23,990 रुपए की कीमत में यह स्मार्टफोन थोड़ा मंहगा दिखाई देता है।