जम्मू : रामबन के पास मिनी बस खाई में गिरी; 20 लोगों की मौत, 13 जख्मी…

 जम्मू में रामबन के पास एक मिनी बस खाई में गिर गई। हादसे में 20 की मौत हो गई। 13 लोग जख्मी हैं। पुलिस के मुताबिक, बस बनिहाल से रामबन जा रही थी। इसी दौरान जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर कैला मोड़ के पास अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई।

 

डोडा-किश्तवाड़-रामबन रेंज के डीआईजी रफीक उल हसन ने बताया कि हादसे की वजह तेज ड्राइविंग हो सकती है। प्रशासन की मांग पर राहत और बचाव कार्य के लिए हेलिकॉप्टर लगाया गया। आठ घायलों को एयरलिफ्ट किया गया।

 

मृतकों के परिजनों को पांच लाख की आर्थिक मदद

रामबन संभाग आयुक्त शौकत एजाज ने बताया कि मृतकों को परिजनों को 5 लाख रुपए, जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। रेस्क्यू अभियान में अहम भूमिका निभाने वाली रेडक्रॉस सोसाइटी को 50 हजार रुपए के इनाम का ऐलान किया गया।

 

उत्तराखंड सड़क हादसे में नौ की मौत:  उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री धाम के पास एक वाहन शुक्रवार शाम को 60 मीटर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई। इसमें पांच लोग घायल हो गए। इस वाहन में 14 तीर्थयात्री सवार थे। सभी तीर्थयात्रा कर महाराष्ट्र और गुजरात लौट रहे थे।

 

Source – Dainik Bhaskar

Copy Right – Dainik Bhaskar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *