
अरब सागर से उठा चक्रवात ‘ताऊ ते’ गुजरात के पोरबंदर तट से अब सिर्फ 150 किलोमीटर दूर है। राजस्थान तक इसका खतरा बना हुआ है। तूफान के रात 10 बजे तक गुजरात के पोरबंदर तट से टकराने की उम्मीद है। इसके बाद वह पोरबंदर और महुवा (भावनगर) से होते हुए राजस्थान की तरफ चला जाएगा। तूफान की गति 175 किलोमीटर प्रतिघंटे तक जा सकती है।
ताऊ ते तूफान पालघर और वापी के समानांतर करीब 150 किमी दूरी से गुजर रहा है। तूफान की चक्रीय हवाओं की गति 165 किमी प्रति घंटा है। पिछले 6 घंटे से तूफान का केंद्र यानी ‘आई’ 13-14 KMPH की रफ्तार से गुजरात की ओर आगे बढ़ रहा है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र, गोवा और गुजरात के मुख्यमंत्रियों और दमन-दीव के LG से बात कर हालात की जानकारी ली है।
Source- Dainik Bhaskar