
बिजनौर (चिंगारी) । कृष्णा कॉलेज, बिजनौर के प्रांगण में केंद्रीय के बन्दरगाह, जहाजरानी एवं पर्यटन मंत्री श्रीपद नाइक के प्रथम नगर आगमन पर भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष सुभाष बाल्मिकी, महाविद्यालय संस्थापक निदेशक राजीव कुमार, पूर्व सांसद राजा भारतेन्द्र, जिला प्रभारी हरिओम शर्मा, वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता डा. मंजू चौधरी, गजेन्द्र पाल सिंह द्वारा फूलमाला पहनाकर व गुलदस्ता भेंट कर भव्य स्वागत किया गया । इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल व विधान सभा संयोजक धीर सिंह का स्वागत जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप, प्रबुद्ध प्रकोष्ठ जिला संयोजक पवन कुमार, पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनोद राठी, जिला महामंत्री विनय राणा व लोक सभा प्रभारी अरुण वशिष्ठ ने इसके साथ ही कृष्णा कॉलेज की प्राचार्या डा. सीमा शर्मा ने लोक सभा संयोजक श्रीमती सुमन त्यागी का स्वागत किया। स्वागत से अभीभूत श्रीपद नाइक ने कहा कि जनता ने जो अपार प्यार-दुलार व समर्थन दिया है उस कर्ज को विकास के माध्यम से उतारा जायेगा । केन्द्रीय मंत्री ने उपस्थित छात्र छात्राओं द्वारा पूछे गये प्रश्नों के उत्तर भी दिये। साथ ही बताया कि महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गो एवं विकलांगों को आज केन्द्र सरकार व राज्य सरकार सीधे तौर पर योजनाओं का लाभ दे रही है और उ योजनाओं का लाभ देश के अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचे यह सुनिश्चित भी कर रही है ।
क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री मोहित बेनीवाल नेकहा कि आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है, आपके मस्तिष्क में जितनी कल्पना और उप कल्पना उत्पन्न होगी आप उतने ही जोश के साथ कार्य करेंगे और सीखने की क्षमता भी बढ़ेगी। कार्यक्रम का संचालन डा. अनुज त्यागी, शिक्षण संस्थान सहयोजक द्वारा किया गया। समारोह के सफल सम्पादन में सहायक प्रवक्ता विपिन शर्मा, गोपाल स्वरुप सिंह, जितेन्द्र कुमार व महाविद्यालय के सभी प्रवक्ताओं का विशिष्ट योगदान रहा ।