
मंडावली/नजीबाबाद (चिंगारी) । कल से सावन का महीना शुरू हो रहा है, इस महीने में दूर दराज से शिव भक्त कावड़ लेने हरिद्वार जाते है तथा पवित्र जल लाते है। शिवभक्तों का मंडावली क्षेत्र का स्वयंभ सिद्धपीट मोटा महादेव मंदिर पहला पड़ाव होता है। पुलिस प्रशासन ने कांवड़ यात्रा सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तैयारियां कर ली है। पुलिस-प्रशासन की कांवड़ यात्रा पर पूरी नजर बनी रहती है। मोटा महादेव मंदिर के पुजारी शशिनाथ ने बताया की मंदिर परिसर में साफ सफाई, शौचालय, पानी आदि की उचित व्यवस्था पूरी हो गई है। शिव भक्तो को कोई परेशानी नहीं होगी। मंडावली थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार गौड़ ने बताया की पुलिस कैम्प की पूरी तैयारी कर ली गई है। बाहर से आने वाले शिव भक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने आने दी जाएगी।