
संदिग्ध लोगों की ली गई तलाशी, पुलिस फोर्स को दिये आवश्यक दिशा निर्देश
बिजनौर (चिंगारी)। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने आज भारी पुलिस फोर्स के साथ जिला परिसर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों/वस्तुओं की चैकिंग भी की गई। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एसपी दिनेश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रवीण रंजन सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ जिला जजी परिसर पहुंचे। क्यूआरटी टीम व पुलिस के जवानों ने जजी परिसर में संदिग्ध लोगों की तलाशी ली। संदिग्ध वस्तुओं को चैक भी किया गया। इस दौरान एसपी दिनेश सिंह ने जजी परिसर में ड्यूटी करने वाले पुलिस बल को सतर्कता के साथ अपनी ड्यूटी निभाने के निर्देश दिये। पुलिस फोर्स के साथ सीओ सिटी अनिल कुमार सिंह व शहर कोतवाल रवेन्द्र कुमार वशिष्ठ भी मौजूद थे।