
एडवाइजरी में यूं तो कई बिंदुओं पर सतर्क रहने का इशारा खुलकर किया गया है. विशेष बात यह है कि ट्रेनों पर भी इस बार असामाजिक तत्वों की नजर पड़ सकती है. इस बात का उल्लेख जारी अलर्ट में विशेष रुप से किया गया है. ताकि ट्रेनों की सुरक्षा वक्त रहते एहतियातन और भी ज्यादा मजबूत की जा सके. इस अलर्ट से सभी राज्यों के रेलवे सुरक्षाबल भी अलर्ट हो गए हैं. क्योंकि देश के किसी भी राज्य की सीमा में ट्रेनों की सुरक्षा का पहला और सीधा जिम्मा रेलवे पुलिस बल का ही होता है. कांवड़ यात्रा से पूर्व इस तरह का अलर्ट आना कोई नई बात नहीं है. अगर नई बात है तो यह है कि इस बार उपद्रवी या कहिए विध्वंसकारी ताकतों की नजर भारतीय ट्रेनों पर भी पड़ सकती है.