

लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर पिछले महीने सहारनपुर को मथने के बाद रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर बिजनौर पहुंचे। यहां दिन में पार्टी नेताओं और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद शाम को प्रेसवार्ता कर बताया कि दिल्ली से बिजनौर को रेलमार्ग से जोड़ा जाना तय है। केंद्र सरकार ने मेरठ और हस्तिनापुर के साथ बिजनौर को भी सर्वे में शामिल कर लिया है। सर्वे पूरा होने के बाद इस ट्रैक को बिछाने के लिए काम शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बिजनौर स्टेशन का निरीक्षण भी किया।
अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे बिजनौर रेलवे के आधुनिकरण के साथ नगीना रोड पर ओवरब्रिज बनाने का प्रोजेक्ट तैयार करें। कहा कि आठ महीने बाद बिजनौर रेलवे स्टेशन की काया पलट जाएगी। अश्विनी वैषणव बोले, रेल किराए भाड़े में अब भी 55 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है। 100 रुपये की जगह 45 रुपये ही भाड़े के रूप में देने पड़ रहे हैं। गत वर्ष ही सरकार द्वारा 62 हजार करोड़ की सब्सिडी दी गई है। नई ट्रेनों के संचालन के संबंध में उन्होंने बताया कि अब मेट्रो की तर्ज पर ईएमयू ट्रेन बनाई जा रही हैं। इस ट्रेन में अलग से इंजन नहीं है। यह दूसरे व तीसरे कोच में लगे इंजन से संचालित होंगी।
News Source – Dainik Jagran