
बिजनौर (चिंगारी)। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने महज दो दिन में ही अपने आश्वासन को अमली जामा पहनाते हुए रेल मंत्रालय ने मेरठ-बिजनौर वाया हस्तिनापुर रेल लाइन के फाइनल लोकेशन सर्वे को मंजूरी दे दी है। 63.5 किमी. की रेल लाइन सर्वे के लिये एक करोड़ 58 लाख 75 हजार रुपये का बजट तय किया गया है। बता दें कि रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव 23 व 24 अगस्त को बिजनौर जिले का दो दिवसीय दौरे पर आये थे। इस दौरान उन्होंने इस रेल लाइन की मांग को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया था।