अलाया अपार्टमेंट हादसा : फहद राजानी की लोकेशन बिजनौर में मिली…

अलाया अपार्टमेंट हादसा अपार्टमेंट हादसे का आरोपी बिल्डर फहद मजदानी अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है। पश्चिमी यूपी में उसकी लोकेशन मिली है। पुलिस एक तरफ उसकी तलाश कर रही है. तो दूसरी तरफ वह अपने वीडियो बयान जारी कर है। हादसे के पांच दिन बाद भी पुलिस उसको गिरफ्तार करने में नाकाम है। फिलहाल पांच टीमें अलग-अलग जिलों में फहद की तलाश में जुटी है।
वजीर हसन रोड स्थित पांच मंजिला अलाया अपार्टमेंट जमींदोज हो गया था। मलबे में दबकर तीन महिलाओं की मौत हो गई थी। पुलिस ने सपा के पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश शाहिद, भतीजे मोहम्मद ताहिर व बिल्डर फहद माजदानी पर गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। नवाजिश और जाहिर को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। फहद फरार चल रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक फहद की आखिरी लोकेशन बिजनौर में मिली है। यहां टीम भेजी गई है। इसके अलावा पश्चिम यूपी के दो-तीन अन्य जिलों में भी टीमें भेजी गई है। एडीसीपी सेंट्रल राजेश कुमार लखनऊ (एजेंसी चिंगारी) अलाया श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। बता दें कि फहद यजदानी बिजनौर जनपद सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। पुलिस ने एलडीए से लिए दस्तावेज पुलिस ने एफआईआर में लिखा है कि अपार्टमेंट अवैध था। नक्शा भी पास नहीं था। घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया गया, जिसकी वजह से वह इससे संबंधित साक्ष्य भी पुलिस अब जुटाने लगी है। डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि एलडीए से इस इमारत से संबंधित सभी दस्तावेज लिए गए हैं। कुछ बाकी हैं, वह भी जल्द से जल्द कब्जे में लिए जाएंगे। इनको विवेचना में साक्ष्य के तौर पर शामिल किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *