कांवड़ यात्रा के मद्देनजर बिजनौर प्रशासन ने कसी कमर, सड़कों के गड्ढे 10 दिनों के भीतर भरे जायेंगे…

जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारी नगर निकाय को निर्देश दिये कि मंदिरों एवं उसके आसपास के स्थानों पर सफाई की समुचित व्यवस्था करें सड़कों पर स्वच्छ पेयजल एवं मोबाइल शौचालयों की भी व्यवस्था करें। उन्होंने खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि कांवड़ यात्री शिविरों तथा अन्य स्थानों में तैयार होने वाली सामग्री की चैकिंग करें और सुनिश्चित करें कि खराब सामग्री सर्व न होने पाए।

बिजनौर (चिंगारी)। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि को पूरे परम्परागत रूप से और शांतिपूर्वक सम्पन्न कराना है। उन्होंने सड़क से सम्बन्धित लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को ★ कड़े निर्देश दिये कि आगामी 10 दिनों के अंदर जिले की किसी भी सड़क पर गड्ढ़ा नहीं मिलना चाहिए और न ही सड़क पर पानी एवं गंदगी पाई जानी चाहिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रा गुजरने वाले किसी स्थान पर भी बिजली के तार न तो लटके हुए पाये जाएं और न ही कोई खंभा झुकी हुई अवस्था में पाया जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि कांवड़ यात्रा के दौरान मोटा महादेव एवं भागूवाला चैक पोस्ट पर अलग- अलग ऐम्बुलेंस की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें तथा मुख्य स्थानों पर चिकित्सकों की टीमें भी उपलब्ध रहें। जिलाधिकारी शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि को पूर्ण रूप से शांतिपूर्वक एवं सुरक्षात्मक रूप सम्पन्न कराने के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि त्यौहारों के आयोजन के बारे में किसी भी नई परम्परा की अनुमति नहीं दी जाएगी और जिले में शांति व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वाले तत्वों से सख्ती के साथ निपटा जाएगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह विरा अरविंद कुमार सिंह, एसपी सिटी प्रवीण रंजन सिंह, एएसपी ग्रामीण रामअर्ज, सभी उपजिलाधिकारी, ईओ, बीडीओ, थानाध्यक्ष सहित समस्त संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *