
बिजनौर (चिंगारी)। बिजनौर टाइम्स एवं चिंगारी संस्थान में 74वां गणतंत्र दिवस पूर्ण गरिमा के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया। मुख्य अतिथि श्री प्रशांत सिंह ने ध्वजारोहण किया। संस्थान के प्रमुख श्री चंद्रमणि रघुवंशी की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री अनिल चौधरी के संचालन में हुये कार्यक्रम में संविधान में निहित मूल्यों की रक्षा का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम को सर्वश्री प्रशांत सिंह, निहारिका सिंह, सुरेंद्र कपूर, इंजी. आर.डी. शर्मा, प्रभात अग्रवाल, शमीम अहमद, राजेंद्र गौतम, रिफाकत मिर्जा, विपिन भारद्वाज, सूर्यमणि रघुवंशी आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर श्री प्रशांत सिंह व इंजी. आर. डी. शर्मा को सम्मानित किया
गया। अंत में अक्षय रघुवंशी ने आभार व्यक्त किया।