
सिगरेट, सोना-चांदी महंगा खिलौने और मोबाइल पार्ट्स होंगे सस्ते

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मोदी 2.0 का आखिरी पूर्ण बजट पेश किया। ऐसे में वित्त मंत्री ने इस साल होने वाले 9 राज्यों के विधानसभा चुनाव तथा 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर लोक लुभावन बजट पेश किया, जिसमें कई बड़े ऐलान किये गये । मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देते हुए वित्त मंत्री ने नया टैक्स स्लैब घोषित किया। अब 7 लाख रुपये तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। इतना ही नहीं, निर्मला सीतारमण ने महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को बड़ी सौगात दी। महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू करने का ऐलान किया गया। इसमें महिलाओं को 2 लाख रुपये की बचत पर 7.5 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। वरिष्ठ नागरिक खाता स्कीम की सीमा 4.5 लाख से बढ़ाकर 9 लाख की गई। इसके अलावा वित्त मंत्री ने किसानों, युवाओं और छात्रों के लिये भी बड़े ऐलान किये हैं। निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश करते हुए कहा कि यह अमृतकाल का पहला बजट है। उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था सही दिशा में चल रही है और सुनहरे भविष्य की ओर अग्रसर है। निर्मला सीतारमण ने कहा- दुनिया में भारतीय अर्थव्यवस्था को चमकता हुआ सितारा माना है। दुनिया में भारत का कद बढ़ा है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण के दौरान कहा कि कस्टम ड्यूटी, सेस, सरचार्ज दर में बदलाव किया गया है। खिलौनों पर लगने वाला सीमा शुल्क घटाकर 13 फीसदी किया गया, जिससे अब खिलौने सस्ते हो जायेंगे। इसके अलावा साइकिल को भी सस्ता किया गया है। मोबाइल फोन में इस्तेमाल होने वाली लिथियएम बैटरी पर कस्टम ड्यूटी में राहत दी गई है। साथ ही इलैक्ट्रिॉनिक वाहनों में लगने वाली बैटरी से कस्टम ड्यूटी हटा दी गई है, जिससे ये बैटरियां भी सस्ती हो जायेंगी। बैटरी की कीमत घटने से कुछ मोबाइल फोन तथा इलैक्ट्रिक व्हीकल सस्ते होंगे। वित्त मंत्री के ऐलान के मुताबिक देसी किचन चिमनी अब सस्ती मिलेंगी। वहीं एलईडी टीवी और बायो गैस से जुड़ी चीजें भी सस्ती कर दी गई हैं। बजट में कुछ चीजें महंगी की गई हैं। उनमें सिगरेट, सोना- चांदी और प्लेटिनम से बनी इंपोर्टेड ज्वैलरी शामिल है। सिगरेट पर आपदा संबंधी डयूटी को बढ़ाया गया है।

वित्त मंत्री ने किसानों के लिये भी कई घोषणाएं की हैं। एक करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती में सहायता दी जायेगी। एक बड़ा ऐलान करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि पेनकार्ड अब राष्ट्रीय पहचान पत्र के रूप में जाना जायेगा। 57 नये नर्सिंग कालेज खोलने की घोषणा भी की गई है। किसानों के लिये डिटिजल सार्वजनिक मंच शुरू करने की घोषणा की गई है।