
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश किया। ऐसे में बाजार की नज़र सरकार की घोषणाओं पर थी। भारतीय बाजार आज ऊपर खुले। सेंसेक्स अब 1000 से ज्यादा अंक चढ़कर 60,000 के पार कारोबार कर रहा है, तो निफ्टी भी करीब 250 अंक बढ़कर 17900 के पार पहुंच गया है। वहीं बजट के दिन बाजार के एक्शन की बात करें तो बीते 7 सालों में औसतन 0.9न का पॉजिटिव मूवमेंट आया है। पिछने 3 बजट में 1.5 का उतार-चढ़ाव रहा है। 2021 में बजट के दिन बाजार में 5 प्रतिशत की तेजी आई थी। बजट के दिन आम तौर पर बैंकिंग स्टॉक्स में जबरदस्त मूवमेंट रहता है। वहीं हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के कारण अद्यणी ग्रुप के शेयर अडाणी एंटरप्राइजेज, अडानी पावर, अडाणी पोर्ट्स, अडाणी टोटल गैस, अडाणी ग्रीन, अडाणी ट्रांसमिशन, अडाणी विल्मर, एसीसी और अंबुजा फोकस में है। आज ब्रिटानिया, अशोक लीलैंड,
अजंता फार्मा और यटा केमिकल्स जैसी कंपनियों के नतीजे भी आएंगे। नतीजों के कारण इन स्टॉक्स में बड़ा मूवमेंट देखने को मिल रहा है। शेयर बाजार में मंगलवार (31 जनवरी) को तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 49 अंकों की तेजी के साथ 59,549 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 13 अंकों की तेजी के साथ 17,662 के स्तर पर पहुंच गया। लगातार दूसरे कारोबारी दिन मार्केट में यह तेजी आई। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में तेजी देखने मिली। वहीं 15 शेयरों में ही गिरावट रही।
अमेरिका बाजार में
तेजी, रुपया गिरा
अमेरिकी स्टॉक इंडेक्स मंगलवार को प्रतिशत से ज्यादा तेजी के साथ बंद हुए। डाओ जोन्स 1.09 प्रतिशत ऊपर, S&P 500 1.46 प्रतिशत बढ़ा और नैस्डैक में 1.67 प्रतिशत चढ़ा। जापान, ऑस्ट्रेलिया, हॉन्गकॉन्ग के बाजारों में भी आज तेजी देखने को मिल रही है।